इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमेटी चौक कैथल का परिणाम शानदार रहा। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार शर्मा ने सभी बच्चों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। मैरिट प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। हसला कैथल के पूर्व जिला प्रधान ईशवर ढांडा ने बताया कि कुल 161 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 160 विद्यार्थी पास हुए। विद्यालय का परिक्षा परिणाम 99.37 प्रतिशत रहा। 27 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। तरुण कुमार ने 473 अंक 94.6 प्रतिशत लेकर विद्यालय में व कामर्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपांसु ने 455 अंक 91 प्रतिशत लेकर विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में गुड्डू ने 444 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 45 विद्यार्थियों ने मैरिट प्राप्त की। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रवीन मलिक, अतुल कुमार कौशिक, बीरबल, अमरीक सिंह, बलवान कुंडु, सुमन मलिक, मोनिका, बाला रानी, आशा रानी, आशीष, सुमन राण आदि उपस्थित रहे।


