गुरुग्राम। भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इंटरपोल, अमेरिका की एजेंसी एफबीआई समेत दुनियाभर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर साइबर क्राइम के नेटवर्क का पर्दाफाश किया हैये ऑपरेशन 2022 से कई देशों में काम कर रहे थे। जांच के तहत सीबीआई की इंटरनेशनल ऑपरेशंस डिविजन ने मामला दर्ज किया था और दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा में 7 स्थानों पर तलाशी ली गई थी। जांच में पता चला है कि इस नेटवर्क में वित्तीय साइबर अपराधों को अलग-अलग केंद्रों से संचालित किया जा रहा था।जांच टीमों ने अब तक 130 कंप्यूटर हार्ड डिस्क, 65 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, आपत्तिजनक दस्तावेज, वित्तीय लेनदेन विवरण, कॉल रिकॉर्डिंग, पीड़ितों के विवरण और उन्हें शिकार बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली ट्रांसक्रिप्ट बरामद किए हैं।अब तक 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की जांच जारी है।
कॉल सेंटर से चल रहा था इंटरनेशनल साइबर क्राइम नेटवर्क
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

