Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedकॉल सेंटर से चल रहा था इंटरनेशनल साइबर क्राइम नेटवर्क

कॉल सेंटर से चल रहा था इंटरनेशनल साइबर क्राइम नेटवर्क

गुरुग्राम  भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इंटरपोल, अमेरिका की एजेंसी एफबीआई समेत दुनियाभर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर साइबर क्राइम के नेटवर्क का पर्दाफाश किया हैये ऑपरेशन 2022 से कई देशों में काम कर रहे थे। जांच के तहत सीबीआई की इंटरनेशनल ऑपरेशंस डिविजन ने मामला दर्ज किया था और दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा में 7 स्थानों पर तलाशी ली गई थी। जांच में पता चला है कि इस नेटवर्क में वित्तीय साइबर अपराधों को अलग-अलग केंद्रों से संचालित किया जा रहा था।जांच टीमों ने अब तक 130 कंप्यूटर हार्ड डिस्क, 65 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, आपत्तिजनक दस्तावेज, वित्तीय लेनदेन विवरण, कॉल रिकॉर्डिंग, पीड़ितों के विवरण और उन्हें शिकार बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली ट्रांसक्रिप्ट बरामद किए हैं।अब तक 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments