राजस्थान : कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक तीन साल की मासूम बोरवेल में गिर गई। यह मामला सरूण्ड थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव का बताया जा रहा है। जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी।इसके तुरंत बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक इस खाली पड़े बोरवेल की गहराई लगभग 150 फीट बताई जा रही है।बोरबेल में बच्ची को ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया है और कैमरे से देखने की कोशिश की जा रही है। बोरबेल के अन्दर बच्ची चेतना के रोने की आवाजें भी आ रही है। एसडीएम ने बताया कि दो बच्चियां एक साथ खेल रही थी। उसी समय पैर फिसलने से चेतना 150 फीट के आस-पास बोरबेल में अटक गई है।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित है।
कोटपूतली में 150 गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची. रेस्क्यू जारी..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

