Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीकोटा-बूंदी में 1,507 करोड़ से बनेगा नया हवाई अड्डा

कोटा-बूंदी में 1,507 करोड़ से बनेगा नया हवाई अड्डा

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में कई अहम
फैसलों पर मुहर लगाई। इनमें राजस्थान के कोटा-बूंदी में 1,507 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड
एयरपोर्ट के निर्माण की मंजूरी भी शामिल है। इसके साथ ही ओडिशा के कटक-भुवनेश्वर में 8,308

करोड़ रुपये की लागत से एक्सेस-कंट्रोल्ड रिंग रोड बनाए जाने का भी निर्णय लिया गया।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि कोटा-बूंदी हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन 20,000
वर्गमीटर में फैला होगा और इसमें 3,200 मीटर लंबा रनवे बनाया जाएगा। इसकी यात्री क्षमता प्रति

वर्ष 20 लाख होगी। हवाई अड्डे के लिए 1,089 एकड़ भूमि राजस्थान सरकार नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी।
वैष्णव ने कहा कि कोटा एक औद्योगिक और शैक्षिक केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी और
अभिभावक आते हैं। हवाई अड्डे की मांग लंबे समय से की जा रही थी और यह कोटा-बूंदी के बीच

का प्राकृतिक इको सिस्टम मजबूत करेगा।
11 साल में दोगुने से ज्यादा हुए हवाई अड्डे
मंत्री ने बताया कि 2014 तक देश में केवल 74 हवाई अड्डे थे, जबकि अब यह संख्या 162 तक
पहुंच गई है। पिछले 11 सालों में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है।
कटक-भुवनेश्वर में बनेगा रिंग रोड

इसके अलावा कैबिनेट ने ओडिशा के कटक-भुवनेश्वर पर एक्सेस-कंट्रोल्ड रिंग रोड बनाने की भी
मंजूरी दी है। 6-लेन की यह सड़क 8,308 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। मंत्री ने कहा कि कटक
भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है और भुवनेश्वर के साथ इसे ट्विन सिटी माना जाता है।
NH-16 पर लगातार बढ़ते दबाव के कारण इस रिंग रोड की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments