इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 1 जून। गांव खरकां में आंगनबाड़ी से सामान चोरी करने के मामले की जांच चौकी रामथली पुलिस प्रभारी ए एस आई मनीष कुमार की अगुवाई में पीएसआई पंकज की टीम द्वारा करते हुए आरोपी खरकां निवासी मन्जीत उर्फ टिड्डी तथा अमन को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खरकां में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत खरका निवासी ज्ञानो देवी की शिकायत अनुसार उनका सैंटर संस्कृति मोडल स्कूल खरकां में है। 27 मई की रात अज्ञात व्यक्ति ने आंगनबाड़ी सैंटर से टल्लु पंप, सिलैंडरस आरओ, वजन तोलने की मशीन व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 18 किलो गेहूं, रिफाइंड, आर ओ, टल्लू पंप, तार बंडल बरामद किया गया। दोनो आरोपी रविवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।


