खरगे बोले: तेलंगाना अग्निकांड पीड़ितों को मिलेगा पूरा न्याय और मुआवजा
नई दिल्ली, 18 मई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हैदराबाद में लगी भीषण आग
के बाद रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से बातचीत की और कहा कि उन्हें भरोसा है
कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों को शीघ्र और पर्याप्त मुआवजा देने समेत सभी आवश्यक राहत
उपाय कर रही है। इस अग्निकांड में 17 लोगों की मौत हो गई। खरगे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से
प्रभावित परिवारों के साथ एकजुट होने और हर संभव सहायता देने का आग्रह किया। रविवार को
प्रतिष्ठित चारमीनार के पास गुलजार हाउस की एक इमारत में संदिग्ध शॉर्ट सर्किट से लगी आग में
कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें से अधिकांश बच्चे थे। खरगे ने कहा, ‘‘हैदराबाद के
चारमीनार इलाके में हुई भीषण आग की त्रासदी से मैं बहुत दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की कीमती
जान चली गई। इस कठिन समय में पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। उन्होंने
कहा, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री से बात करने के बाद मुझे विश्वास है कि सरकार प्रभावित लोगों को
शीघ्र और पर्याप्त मुआवजा देने सहित सभी आवश्यक राहत उपाय कर रही है। कांग्रेस प्रमुख ने
कहा आइए हम सब मिलकर जरूरतमंदों की सहायता करें और इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी
मदद करें।पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने फेसबुक पर हिंदी में पोस्ट किया,
हैदराबाद (तेलंगाना) में हुये भीषण अग्निकांड में कई लोगों की मृत्यु और अनेक के घायल होने का
समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने लिखा, ‘‘इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी
संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। पुलिस ने बताया कि
इमारत में रहने वालों के लिए भागने का एकमात्र रास्ता एक संकरी सीढ़ी थी, लेकिन वे भागकर
बाहर नहीं निकल पाए। उन्होंने बताया कि इमारत के भूतल पर आभूषण की दुकानें थीं और ऊपर के
फ्लैट में लोग रह रहे थे। उन्होंने बताया कि धुआं फैल गया, जिससे इमारत में रहने वाले लोगों का
दम घुटने लगा।

