हरियाणा प्रदेश़ / कैथल, 9 अप्रैल।खाद, बीज, दवाई विक्रेताओं की हड़ताल आज बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही। हरियाणा सरकार की ओर से लागू नए कानून के कारण आज भी कैथल जिले की सभी दुकानें पूर्णतया बंद देखी गई। बाजार में किसान खाद- बीज, दवाई न मिलने कारण परेशान होते नजर आए। इस अवसर पर खाद- दवा विक्रेताओं ने कहा कि जहां तक इस हड़ताल के कारण व्यवसाय प्रभावित हो रहा है वहीं सरकार को मिलने वाला टैक्स भी प्रभावित हो रहा है। हड़ताल के समर्थन में विक्रेताओं ने कहा कि जब तक सरकार द्वारा इस कानून में संशोधन नहीं किया जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बैठक भी की जिस्म की सभी सदस्यों ने कानून के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया। प्रधान विकास संगरोहा ने बताया कि आज राज्य स्तरीय मीटिंग करनाल में हुई थी जिसमें यह फैसला हुआ कि जब तक सरकार द्वारा कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता यह हड़ताल जारी रहेगी। सरकार पूरी तरह से व्यापारियों के साथ धक्काशाही कर रही है और यह कानून पूरी तरह से गलत है। सरकार जब तक अपना यह काला कानून वापस नहीं लेती पेस्टिसाइड व्यापारी पूरी तरह आर पार की लड़ाई के मूड में है और किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे। सरकार को झुकाकर ही दम लेंगे। इस अवसर पर दिलबाग, अमित बंसल, दीपक मित्तल, रविंदर, राजेश, गोविंद, महेश, तिलक आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
खाद, बीज दवाई विक्रेताओं की हड़ताल रही तीसरे दिन भी जारी
सरकार को झुका कर ही दम लेंगे : प्रधान विकास संगरोहा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


