इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,21मई । सहारनपुर में हुई एशियन कैडेट जूनियर एवं सीनियर चैंपियनशिप की ट्रायल में कैथल से कैडेट और जूनियर में 57 किलोग्राम वजन में खुशी और प्लस 83 किलोग्राम वजन में प्रिंस बांगड़ सोंगल का चयन इंडिया टीम के लिए हुआ। सीनियर वर्ग मे सिमरन 48 किलोग्राम, रोहित 73 किलोग्राम और काशवी 63 किलोग्राम में प्रथम रहे। जिला महासचिव मनोज कुमार ने बताया कि पांचों खिलाड़ी अगले महीने एशियन कुराश चैंपियनशिप रिपब्लिक ऑफ कोरिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि के लिए राजरानी जिला खेल अधिकारी, राजकमल ढांडा, अनिल प्रेसिडेंट अवार्डी, हरिओम शर्मा, संदीप डीपी दीवाल, जोगिंदर जूडो कोच, दिलबाग बांगड़, राजेश मौन, कुलविंद्र, संजय, इंदिरा, गुरमीत, अमरजीत बॉक्सिंग कोच, राजेश, प्रशांत हैंडबॉल कोच, संदीप, सपना, रीटा शाहलेश ने खिलाडिय़ों को बधाई और भारत के लिए पदक जीत कर लाने के लिए शुभ कामनाएं दी।


