Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशखेतों की बिजली ना आने से किसानों की सुख रही है धान...

खेतों की बिजली ना आने से किसानों की सुख रही है धान की पौध : राजीव आर्य

चेतावनी : खेतों की जल्द बिजली बहाल नहीं की तो भाकियू उतरेगी सडक़ों पर..

कहा : निगम की घोर लापरवाही से किसानों को हो रहा है भारी नुकसान..

इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 28 मई । युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राजीव आर्य ढांड ने कहा कि कस्बा सहित आसपास के गांवों में किसानों द्वारा खेतों में धान की फसल के लिए बोई (पैदावार) की गई पौध बिजली ना होने के कारण सुखने के कगार पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा महंगे बीज लेने के बावजूद पानी की किल्लत के कारण पनीरी की पौध सुखने की वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाने के साथ अगली फसल की पैदावार के लिए भी देरी होगी। किसान नेता क्षेत्र में किसानों के खेतों में धान की पौध सुखने का निरीक्षण करने के बाद कस्बे में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गत सप्ताह रात को तूफान, आंधी व बीच में बारिश आने की वजह से भारी संख्या में खेतों में लगे बिजली के पोल (खंभे) टूटकर खेतों में गिर गए थे और बिजली की तारें भी खेतों के बीचोंबीच पड़ी है। जिस कारण बिजली ना होने के कारण किसान पौध में पानी की सिंचाई करने से वंचित रह गए थे और कई किसान महंगे दामों पर डीजल खरीदकर इंजन की सहायता से खेतों में पानी की सप्लाई कर रहे है। युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ढांड ने आरोप लगाया कि खेतों में टूटे पड़े बिजली के पोलों को बदलने व टूटी हुई तारों को ठीक करने का कार्य निगम द्वारा धीमी गति से किया जा रहा है। जिस कारण खामियाजा किसानों को अपनी पौध नष्ट होने के रूप में भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि टूटे पड़े पोलों को ठीक करवाने के लिए निगम के अधिकारियों को फोन पर शिकायत की जाती है तो कोई संतोषजनक जवाब ना देकर यह कहकर पल्ला झाड़ा जा रहा है कि किसान निगम से पोल लेकर स्वयं खेत में पोल लगवा ले। जिस कारण किसानों में निगम के प्रति भारी रोष है। उन्होंने कहा कि अगर खेतों की जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी, जिससे उन्हें धान की फसल लगाने के लिए फिर से महंगे दामों पर बीज लेकर धान की पनीरी तैयार करनी पड़ेगी। युवा किसान नेता राजीव आर्य ढांड ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही निगम क्षेत्र में किसानों के खेतों में टूटे पड़े बिजली के पोल व तारें ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की तो किसान निगम के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

कुछ फीटरों की बिजली बहाल हुई तो कुछ की एक-दो दिन में शुरू होगी :

विद्युत निगम ढांड के एस.डी.ओ. प्रिंस भूरा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा अचानक से आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी और भारी संख्या में पोल व तारें टूट गई। सबसे पहले गांव की बिजली आपूर्ति युद्धस्तर पर कार्य करके बहाल की गई और अब खेतों में भी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है, लेकिन बारिश होने के कारण खेतों में साधन ना चलने के कारण कार्य में रूकावट पैदा हो गई थी। एस.डी.ओ. प्रिंस भूरा ने कहा कि निगम द्वारा क्षेत्र में कई फिटरों की खेतों की बिजली सुचारू रूप से शुरू कर दी गई और कुछ फीटर रह गए है और एक-दो दिन में वहां भी बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाऐगी। खेतों में जहां भी पोल टूटे पड़े है उनको बदला जा रहा है। वे हर समय लोगों के बीच रहकर उनकी समस्या का निदान कर रहे है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments