इंडस पब्लिक स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में डीसी-11 और एसपी-11 के बीच हुआ मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 29 अप्रैल। मंगलवार सुबह इंडस पब्लिक स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में डीसी-11 और एसपी-11 के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें डीसी-11 ने 6 विकट से जीत हासिल की। डीसी-11 ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए एसपी-11 ने 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन बनाए तथा डीसी-11 को 101 रन बनाने का लक्ष्य रखा। डीसी-11 ने मात्र 12.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 104 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की। सबसे बेहत्तर बल्लेबाजी करते हुए दीपक सैनी ने 64 रन बनाए तथा बेहत्तर बोलिंग करते हुए मनीष तंवर ने तीन विकट हासिल किए। इसके अलावा डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी ने छक्का लगाकर टीम को विजय दिलवाई। डीसी प्रीति ने डीसी-11 की तरफ से 64 रन बनाने पर दीपक सैनी को मैन ऑफ दा मैच घोषित किया।डीसी प्रीति ने भी मैच का शुभारंभ डीसी प्रीति व एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने किया। डीसी प्रीति ने कहा कि खेल का जीवन में विशेष महत्व है। खेलों से शारीरिक स्वास्थ्य बना रहता है और खेलों को खेल भावना से खेलते हुए व्यक्ति अपने व्यक्तित्व में निखार ला सकता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में खेलों को भी हिस्सा बनाना चाहिए और व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय खेलों के लिए जरूर निकाले। उन्होंने मैत्रीपूर्ण मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि सरकारी कर्मचारी की दिनचर्या काफी व्यस्त रही है, ऐसे में कुछ समय यदि कर्मचारी खेलों के लिए निकाले तो उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहत्तर बनता है। उन्होंने डीसी प्रीति का आभार जताते हुए कहा कि उनके मार्ग दर्शन में ही यह संभव हो पाया। डीसी ने स्वयं बैटिंग करते हुए डीसी-11 की पारी की शुरूआत की। इस मौके पर जिला नाजर धर्मवीर सैनी का इस क्रिकेट मैच की व्यवस्थाओं में विशेष योगदान रहा। डीसी-11 में प्लेयर के रूप में राजेश कुमार, संजू, संदीप, दीपक, प्रदीप, मंजीत, कृष्ण, प्रवीण, मनीष, सतीश, नसीब सिंह सैनी रहे। वहीं एसपी-11 में विरेंद्र, जसबीर, मनोज, प्रवीण, रामजवारी, अंकुश, सुरेंद्र, देवेंद्र, सौरभ, जगदीश, यशपाल प्लेयर के रूप में रहे।
डीसी-11 ने मात्र 12.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 104 रन बनाकर मैच में की जीत हासिल..



