इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 28 मई । कैथल पुलिस द्वारा नशा मुक्त कैथल अभियान के तहत जहां आमजन को लगातार नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है। वहीं पर खेल प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किए गए स्पेशल पुलिस ऑफिसर प्रतिदिन स्कूल ग्राउंड, स्टेडियम, पार्क व एकेडमी, पार्क वगैरा में युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करके सुबह-शाम खेलों/योग/व्यायाम का अभ्यास करा रहे है। तथा खेलों की तरफ युवाओं को आकर्षित करके नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि एसपी आस्था मोदी द्वारा जिला कैथल में 25 स्पेशल पुलिस ऑफिसर को खेल प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। जो युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करेंगे। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है और गांव के युवा भी खेलों में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहे है। एसपी आस्था मोदी ने कहा है कि खेल युवाओं को नशे की लत से दुर रखने के लिए एक सशक्त माध्यम है। आगे भी इस अभियान के तहत ऐसे गांव को चिन्हित किया जाएगा जहां युवा नशा की लत में लगे हुये है उन गांव के स्टेडियम में भी स्पेशल पुलिस ऑफिसर को खेल प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त करके युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित किया जाएगा। एसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर द्वारा पूरे प्रदेश में युवाओं को खेलों के लिए प्रोत्साहित कर व उन्हें नशे से दूर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। जो इसी अभियान के तहत कैथल पुलिस अभियान को लगातार सफल बनाने व अधिक से अधिक युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत है जो चिन्हित किये गये खेल स्टेडियमों में जाकर युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित कर रहे है। इस दौरान युवाओं को बताया जा रहा है कि समाज व राष्ट्रीय हित के लिए युवा नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहे, नशा युवाओं के भविष्य व सामाजिक सम्मान को खत्म कर देता है। युवा खेलों से जुड़कर खुद भी नशे से दूर रहे वहीं अपने घर व समाज में भी नशा करने वालों को नशा न करने और नशे को छुड़वाने के लिए प्रयास करें। इसके अतिरिक्त नशा जागरूकता टीम में शामिल एएसआई ओमप्रकाश व एचसी सुनील कुमार की टीम द्वारा गांव गांव जाकर आमजन सहित युवाओं को नशा के दुष्परिणामों से अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे जागरूक किया जा रहा है।
खेल युवाओं को नशा से दूर रखने का सशक्त माध्यम : एसपी आस्था मोदी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



