इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 5 मई । जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया घागट, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र हुड्डा, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कैंदल, डीएमएस छत्रपाल ने दिल्ली में हुई अंडर 19 खो-खो लडक़े और लड़कियों की प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीतने पर सभी ऑफिशियल और खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। सहायक शिक्षा अधिकारी खेल रमेश चहल ने बताया कि अंडर-19 लडक़ों व लड़कियों में कुल 24 खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें कैथल जिले के 6 खिलाड़ी तीन लडक़े व तीन लड़कियां ने भाग लिया। लडक़ों में 2 खिलाड़ी आर्यन व सौरव सैनिक स्कूल काकोत से और एक खिलाड़ी आशीष नरडांचल स्कूल नरड़ से शामिल हंै। लड़कियों में पारुल, मुस्कान व प्रियंका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ट्योंठा से है। इस मौके पर रजनी डीपीई, जगदीश कोबरा पीटीआई, रणदीप सिंह डीपीई को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ट्योंठा रोशन लाल, हैड मास्टर विजय टांक, हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला प्रधान विजेंद्र बेरवाल, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार डीपीई, नरमैल सिंह पीटीआई, रविंद्र भट्टी पीटीआई, राकेश कुमार पीटीआई आदि भी उपस्थित रहे।
खो-खो में ब्रोंज मेडल जीतने पर ऑफिशियल और खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


