कैथल इंडिया गौरव ब्यूरो 11 अप्रैल : डीसी प्रीति ने बताया कि जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा गत दिवस तक कुल 18 हजार 360 मीट्रिक टन (एमटी) गेहूं की खरीद गई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा तीन हजार 218 मीट्रिक टन गेहूं, हैफेड द्वारा 14 हजार 584 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 558 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई।उन्होंने बताया कि अरनोली मंडी में 887 एमटी, बाउपुर मंडी में 137 एमटी, चीका मंडी में आठ हजार 266 एमटी, कैथल पुरानी मंडी में 202 एमटी, कैथल नई मंडी में चार 514 एमटी तथा कैथल अतिरिक्त अनाज मंडी में तीन हजार 831 एमटी, राजौंद मंडी में 140 एमटी, सांघन 132 एमटी, सीवन मंडी में 251 एमटी गेहूं खरीद की गई। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि मंडी में अपनी फसल को पूरी तरह से सुखाकर लाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
गत दिवस तक 18 हजार 360 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद :डीसी प्रीति
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

