इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 22 मई । देवीगढ़ रोड स्थित सुभाष नगर में सीबीई के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाई गई। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि बाला ने गर्भवती महिलाओं को बताया कि वे मौसमी फल वह सब्जियां अधिक मात्रा में प्रयोग करें। उन्हें इस स्थिति में अपने खान-पान का और स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिशु को जन्म देना एक माता के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण थाली देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आंगनवाड़ी वर्कर सुनीता, पार्वती, वीना, उषा, सुनीता, व सुपरवाइजर पूनम देवी भी उपस्थित रही।


