Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशगर्मी में पशु पक्षियों के लिए पानी व दाने का प्रबंध करें...

गर्मी में पशु पक्षियों के लिए पानी व दाने का प्रबंध करें : मियां सिंह जाजनपुर

जल सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं, पानी की एक-एक बूंद कीमती

इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 26 मई। दाडऩ खाप के वरिष्ठ उपप्रधान एवं पूर्व सरपंच मियां सिह जाजनुपर ने कहा कि सभी संकल्प लें कि पशु पक्षियों के लिए दाने व पानी का प्रबंध करेंगे। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सबको मिलकर सांझा प्रयास करना चाहिए, क्योंकि जल सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने कहा कि घरों की छतों पर या किसी भी उचित जगह पर हमें इन जानवरों, पशु-पक्षियों के लिए दाने-पानी का उचित प्रबंध करना चाहिए, ताकि कोई भी पशु-पक्षी, बेजुबान जानवर इस असहनीय होती गर्मी का शिकार न हो। गांव जाजनपुर में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए पूर्व सरपंच मियां सिंह जाजनपुर न कहा कि गर्मी का प्रकोप बढऩे के साथ नदी-नाले, जलाशय तेजी से सूख जाते है। ऐसे समय में बेजुबान जानवरों के लिए जीवन और भी असंभव हो गया है। गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। उन्होंने कहा कि घरों के बाहर पानी के बर्तन भरकर टांगें, या बड़ा बर्तन अथवा कोटना पानी भरकर रखें, जिससे मवेशी व परिंदे पानी देखकर पानी पी सके। छत में भी पानी की व्यवस्था करें, छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भर कर रखें। कम पानी वाले जल स्रोतों को गंदा न करें, इससे पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हो। पशु पक्षियों के प्रति अपने दायित्वों को लेकर समाज में सजगता व जागरूकता आवश्यक है। पूर्व सरपंच मियां सिंह जाजनपुर ने कहा कि जल के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पानी की एक-एक बूंद कीमती है। पानी का उचित प्रबंध एवं व्यर्थ ना बहने देने की सूरत में हम सबकी एक पहल परिंदों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments