इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 18 अप्रैल: ब्लॉक कौल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम सुन्दर गर्ग के आदेशानुसार डॉ. राहुल चिकित्सा अधिकारी पीएचसी टीक के निर्देशन में गांव टीक, बरोट, बंदराना, बेगुपुर, खेड़ी रायवाली, पोबाला, नैना, धौंस, सोलू माजरा आदि के तालाबों में गम्बुजिया मछलियां छोड़ी गई। इस कार्य के लिए मुख्तार सिंह स्वास्थ्य निरीक्षक की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा, कुलदीप सिंह एवं केशराज ने इस कार्य को अंजाम दिया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा ने बताया कि गम्बुजिया मछलियां तालाबों में इसलिए छोड़ी जाती हैं ताकि मच्छरों के लार्वा को नियंत्रित किया जा सके और मलेरिया व अन्य सभी मच्छर जनित रोगों पर समय रहते कंट्रोल रखा जा सके। यह मछली एक विशेष प्रजाति की मछली होती है जो मच्छरों के लार्वा को खाती है और अपनी विशेष बनावट एवं छोटे साइज के कारण यह मछवारों के जाल में भी नहीं आती। यह पूरी साल तालाब में बनी रहती है तथा लोगों के स्वास्थ्य लाभ में सहायक की भूमिका निभाती है।


