कैथल lगांव दीवाल की सरपंच सिंदर राठी ने गांव में पहल करते हुए अपने पुत्र तेजस का दाखिला कक्षा पांचवी में करवाया और गांव वालों को भी अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल मे करवाने के लिए प्रोत्सहित किया। बलबीर राठी ने बताया के जो सुविधाएं सरकारी स्कूल में हमें फ्री मे मिलती हैं वो प्राईवेट स्कूल में पैसे देकर लेते हंै। विद्यालय प्रबंधन कमंटी एवं प्रधानाचार्य राम सिंह ने बच्चों और स्टाफ सदस्यों के साथ गांव मे रैली निकाली। प्रधानाचार्य ने बताया विद्यालय मे कंप्यूटर लैब, साइंस, मैथ लैब, आईटी, और बैंकिंग जैसे व्यवशायिक कोर्स, खेलों में 400 मीटर ट्रैक के साथ साथ फुटबॉल और वॉलीबाल मैदान हैं। एथलेटिक्स की खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरी भी चल रही है जिसमें 25 बच्चों को 3000 रुपए महिना स्कोलरर्शिप भी मिलता है। स्कूल में बुनियाद, सुपर 100 और एनएमएमएस की कोचिंग भी करवाई जाती है।
गांव दीवाल की सरपंच ने सरकारी स्कूल में करवाया अपने पुत्र का दाखिला..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

