इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल,7 मई : पुलिस विभाग द्वारा एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार लगातार आमजन को साइबर अपराधों से बचाव बारे जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में साइबर थाना प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एएसआई विनोद कुमार, एएसआई जसबीर सिंह, एचसी कृष्ण कुमार व एसपीओ संदीप कुमार की टीम द्वारा गांव दुसेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों सहित स्टाफ को साइबर अपराधों से बचाव बारे जागरूक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी को जानकारी दी गई कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया या साइट पर दी गई जानकारी को पूर्ण न समझे। साइबर अपराधी आपको पैसे कमाने का, पैसे डबल करने का या अन्य तरीके का प्रलोभन देकर आपकी निजी जानकारी हासिल करते है। जिसके बाद फोन पर ओटीपी भेजकर या अन्य तरीके से आपके खाते को खाली कर देते है। साइबर ठग आपको फोन पर कुछ मिनटों में लाखों रुपए का लोन सस्ती दरो पर देने का दावा करते है और आपकी जानकारी हासिल कर आपके खाते से रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते है। साइबर अपराधी स्मार्ट फोन से मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग व अन्य तरीको से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे हड़प रहे है जिससे पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक हानि के साथ 2 कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडता है। कोई भी व्यक्ति आपको किसी भी तरह का लॉटरी, इनाम या अन्य चीजें जीतने का प्रलोभन देता है तो आपको समझना चाहिए की जालसाज आपके खाते से पैसे हड़पना चाहता है। साइबर अपराधियों के इन सब तरीके के बारे मे अपने परिवार को अवगत कराये व उनको साइबर अपराध बारे जागरूक करे। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो जितनी जल्दी हो सके तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें करके शिकायत दर्ज करवाये।
गांव दुसेरपुर स्कूल में विद्यार्थियों सहित स्टाफ को साइबर अपराध से बचाव बारे किया जागरूक
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


