इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 28 मई । डीसी प्रीति ने मंगलवार रात्रि गांव बाकल में आयोजित रात्रि प्रवास कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके समाधान के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं पर डीसी प्रीति ने संबंधित अधिकारियों को गांव में बैंक, सीएससी सेंटर एवं लाइब्रेरी खोलने के निर्देश जारी किए। उनके साथ एसपी आस्था मोदी सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। डीसी व एसपी ने लोगों से नशाविरोधी मुहिम में सक्रियता से योगदान देकर इस सामाजिक बुराई के खात्मे में सहयोग की अपील की।डीसी प्रीति ने कहा कि रात्रि प्रवास कार्यक्रम आमजन की समस्याओं को उनके घर द्वार पर जाकर सुनने व उनके प्रभावी समाधान का सशक्त माध्यम है। इस कार्यक्रम में गांव से संबंधित जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उनका समाधान करवाया जाएगा। जिला प्रशासन जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार है। इसके माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है। अपनी पात्रता के तहत सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इसके साथ ही डीसी ने लोगों से नशे को खत्म करने व यातायात नियमों को लेकर सीधी बातचीत की। डीसी ने कहा कि अभी हाल ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में नशे के खात्मे के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। नशा एक सामाजिक बुराई है। जिसे हमें मिलकर खत्म करना है। नशा व्यक्ति के शरीर को तो खोखला करता ही है, उसके साथ साथ समाज को भी खोखला करता है। यदि कहीं नशा किया जा रहा है तो प्रशासन को सूचना दें। उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि हमें हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों का पालन पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए करना चाहिए। छोटी से लापरवाही के कारण जब परिवार का कोई सदस्य चला जाता है तो वह बहुत ही पीड़ादायक होता है। उन्होंने गांव के बुजुर्गो से आह्वान किया कि वे नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन चलाने को न दें और बालिग दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। कार चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करें। डीसी ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि उनकी समस्याएं भी सुनी जा सकें।एसपी आस्था मोदी ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम सरकार की एक अच्छी पहल है। इसके माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी जाती है और उसका समाधान किया जाता है। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर विशेष मुहीम चलाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गांवों में नशा मुक्ति के कैंप लगाए जा रहे हैं और नशा करने वाले लोगों की काउंसलिंग करके उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने आमजन से साइबर क्राइम को लेकर भी सतर्क एवं सावधान रहने की अपील है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को फोन के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत जानकारी सांझा न करें। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि आजकल डोंकी रूट से विदेश जाने का प्रचलन बना हुआ है, जोकि बहुत गलत है। अवैध तरीके से विदेश जाने में पैसा बर्बाद होने के साथ जान जाने का भी जोखिम होता है। अगर कोई युवा विदेश जाना चाहता है कि वह वैध तरीके से जाए। उन्होंने इस अवसर पर सभी को नशा विरोधी शपथ दिलवाई। जिसमें सभी ने खड़े होकर नशा न करने की शपथ ली।इसके बाद एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी देते हुए आमजन से योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। ग्राम पंचायत भी इस योजना के तहत गांव में स्ट्रीट लाइट लगावा सकती हैं। इसके साथ ही जिला में कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें। हमें अपने बच्चों व माताओं को कुपोषण से ग्रहस्त नहीं होने देना है। हमें पोष्टिक खाना खाना चाहिए।पूंडरी विधायक के प्रतिनिधि एवं जांबा गांव के सरपंच लाभ सिंह ने बताया कि विधायक सतपाल जांबा के प्रयास से प्रदेश सरकार ने गांव बाकल में कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसमें बाकल से ढीग व बाकल से राहड़ा की सड़क का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। गांव में चौपाल, जांगड़ा धर्मशाला, कश्यप धर्मशाला के लिए ग्रांट मंजूर करवाई गई हैं। इसके अलावा गांव में 10 लाख रुपये की लागत से पार्क, 15 लाख रुपये की लागत से दोनों सरकारी स्कूलों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस अवसर पर डीएसपी गुरविंद्र सिंह ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी। दिन में विभिन्न विभागों की ओर से गांव बाकल में प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए गए। इसमें बागवानी विभाग, परिवार पहचान पत्र, सिंचाई विभाग, पीएम आवास योजना, समाज कल्याण विभाग, खेल विभाग, अग्रणी बैंक, राजस्व विभाग, एमएसएमई, कृषि विभाग, रोडवेज विभाग, मत्स्य विभाग, आयुष, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। डीसी व एसपी ने सायं के समय इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। सायं के समय डीसी व एसपी के गांव में पहुंचने पर बीडीपीओ जगजीत व सरपंच नरेंद्र ने स्वागत किया। गांव के सरपंच ने जिला प्रशासन से अपील की है कि वे नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और नशे का सेवन करने वालों को मुख्यधारा में लाने के उचित कदम उठाएं। वहीं ग्रामीणों ने गांव में बैंक, सीएससी सेंटर, लाइब्रेरी, पेयजल, सड़क, अवैध कब्जा, नहरी खाल, मनरेगा के तहत काम दिलवाने जैसे कई समस्याएं रखी गई। कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत की ओर से डीसी सहित अन्य अधिकारियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीसी दीपक बाबलाल करवा, एसडीएम अजय सिंह, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, डीआरओ चंद्रमोहन, बीडीपीओ जगजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुदेश कुमार, रेडक्रास सोसायटी के सचिव रामजी लाल, कार्यकारीअभियंता वरूण कंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गांव बाकल में खुलेंगे बैंक, सीएससी सेंटर एवं लाइब्रेरी:डीसी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..



