इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 03 मई : गिफ्ट वाउचर देने के नाम पर 14.55 लाख रुपये ठगी मामले की जांच थाना साइबर क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एसआई रविंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव मीरापुर दौलपत जिला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी सिद्धार्थ सहरावत को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पहले ही एक आरोपी गांव चुर जिला मेरठ यूपी निवासी सिकंदर तलियान को काबू करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमरगढ़ गामड़ी निवासी निशांत की शिकायत अनुसार उसकी एमएस जेएमसी ट्रेडर्स नाम से देवीगढ़ रोड में मोबाइल की दुकान है। वह ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए गिफ्ट वाउचर का प्रयोग करता है। इस पर ऑनलाइन मोबाइल खरीदने पर छूट प्राप्त होती है। उसने 18 जनवरी 2024 को ऑनलाइन इंडिया मार्ट व लिंकडेन पर गिफ्ट वाउचर बेचने वाले की खोज की थी। इसके उसे लिंकडेन पर सिकंदर नाम के व्यक्ति की एक प्रोफाइल मिली। उसमें सिकंदर का वेबसाइट पता चली। फिर उसने वाट्सएप पर चैट की तो उसने मुझे अपना नाम सिकंदर बतलाया व अपनी फर्म का नाम रिवार्ड फ्यूचर बतलाया। उसके बाद सिकंदर ने उससे उसकी फर्म के कागजात व केवाईसी मेल के माध्यम से मांगी। उसने अपनी ई-मेल आई डी से सिकंदर की ओर से दी गई मेल आईडी पर भेज दिए। उसके बाद गिफ्ट वाउचर खरीदने की बात पक्की हो गई और सिकंदर ने उसे कैंसिल चेक की एक फोटो प्रति भेज दी और कहा कि आप चेक में दिए खाते में रुपये जमा करवा दो। वह चार लाख 85 हजार रुपये के बदले पांच लाख रुपये के गिफ्ट वाउचर देगा। इस प्रकार से उसके साथ 22 जनवरी 2024 से लेकर 17 मार्च 2024 तक ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर देने के नाम पर 14 लाख 55 हजार रुपये की ठगी हुई। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि रिमांड अवधि दौरान आरोपी सिकंदर के कब्जे से 15 हजार रुपए बरामद करने के अतिरिक्त वारदात में लिप्त अन्य आरोपी सिद्धार्थ को काबू किया गया। दोनों आरोपी शनिवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
गिफ्ट वाउचर देने के नाम पर लाखों रुपये ठगी मामले में थाना साइबर क्राईम द्वारा दूसरा आरोपी काबू
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


