Saturday, December 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedगीता का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए आमजन की सहभागिता...

गीता का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए आमजन की सहभागिता जरूरी–सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं बढ़चढ़ कर लें भाग : एडीसी दीपक बाबूलाल करवा

कैथल 28 नवंबर: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने कहा कि आगामी नौ से 11 दिसंबर तक जिला में गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रमों में आमजन की सहभागिता अधिक से अधिक हो, ताकि गीता का संदेश जन जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से भी आह्वान किया कि वे इस महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।एडीसी दीपक बाबूलाल करवा वीरवार को गीता जयंती महोत्सव को लेकर अधिकारियों व समाज सेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों से महोत्सव में उनके द्वारा किए जाने में दायित्वों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गीता हमें कर्म करना सीखाती है, इसलिए हमें अपना कर्म यानि ड्यूटी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभानी है। जिस विभाग की जो जिम्मेदारी लगाई गई है, उसमें अपना शत-प्रतिशत देना सुनिश्चित करें। गीता समरसता का संदेश देती है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस आयोजन में सभी धर्मों से जुड़े लोग व संस्थाएं भाग लें और गीता का संदेश ग्रहण करें।उन्होंने कहा कि भाई उदय सिंह किला परिसर में सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल को लगाएं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्टॉल के माध्यम से जनहित की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचें। एडीसी ने यह भी कहा कि गीता महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें विभिन्न स्कूलों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को अपनी कला व प्रतिभा प्रदर्शन का विशेष अवसर दिया जाएगा। नौ व दस दिसंबर के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और अंतिम दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी।उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आयोजन स्थल पर स्वच्छता सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, टेंट, लाइट एवं साउंड, बिजली आपूर्ती, रंगोली के साथ-साथ भव्य और शानदार प्रवेश गेट बनाए जाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग निर्देश जारी किए। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि जिलेभर की समाजसेवी संस्थाएं हर बार की तरह इस बार भी बढ़चढ़ कर भाग लेंगी। उन्होंने बर्फानी सेवा मंडल, समाज सेवी संस्था प्रयास, श्री श्याम रसोई कैथल, जीयो गीता, श्री गिरीराज मित्र मंडल, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति, नीलकंठ सेवा मंडल, पंजाबी वेल्फेयर सभा, जीवन रक्षक दल, अखिल भारतीय मानव सेवा समिति, हिंदू महासंघ सभा, सदमार्ग परिवार, पंजाबी सेवा सदन, श्री गीता भवन मंदिर समिति, राधे-राधे रेलवे गेट, हनुमान मंदिर समिति पदाधिकारी सहित शहर की कई अन्य संस्थाओं के साथ सफल आयोजन को लेकर आवश्यक चर्चा की।  इस अवसर पर डीएमसी सुशील कुमार, एसडीएम कैथल अजय सिंह, एसडीएम कलायत सत्यवान सिंह मान, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, नगर परिषद ईओ कुलदीप सिंह,  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

आगामी 9 से 11 दिसंबर तक स्थानीय भाई उदय सिंह किला परिसर में मनाया जाएगा गीता महोत्सव

गीता जयंती महोत्सव को लेकर एडीसी ने की अधिकारियों व समाज सेवी संस्थाओं के साथ बैठक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments