Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeगुजरातगुजरात : दमन में एक करोड़ की चोरी , पांच आरोपी गिरफ्तार

गुजरात : दमन में एक करोड़ की चोरी , पांच आरोपी गिरफ्तार

 दमन, 03 जून  । दमन में फरवरी में हुई एक करोड़ रुपये से अधिक की चोरी की वारदात

का दमन क्राइम ब्रांच ने खुलासा कर दिया है।

गुजरात के दाहोद जिले के एक गैंग ने इस सनसनीखेज चोरी को अंजाम दिया था। चोरों ने दमन के

मच्छीवाड़ा इलाके में रणछोड़राय मंदिर और एक एनआरआई के मकान को निशाना बनाया, जहां से

उन्होंने सोने के आभूषण, विदेशी मुद्रा और अन्य कीमती सामान चुराए, जिनकी कुल कीमत एक

करोड़ रुपये से अधिक थी।

दमन पुलिस ने इस मामले में कड़ी मेहनत और तकनीकी निगरानी के जरिए पांच आरोपियों को

गिरफ्तार किया है। इनके नाम नरेश, कालू, भारत, पंकज और जिग्नेश हैं। पुलिस ने इनके पास से

26 तोला सोना भी बरामद किया है। हालांकि चोरी की गई नकदी की अभी तक रिकवरी नहीं हो सकी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीशनल एसपी) तनु शर्मा ने बताया कि यह एक जटिल अंतरराज्यीय

अपराध था, क्योंकि आरोपी दमन के बाहर से थे।

एडिशनल एसपी तनु शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोटी दमन पुलिस स्टेशन में फरवरी

में इस चोरी की एफआईआर दर्ज हुई थी। शुरुआत में स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों, नरेश और

कालू, को गिरफ्तार किया था। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने मानव खुफिया जानकारी (ह्यूमन इंटेलिजेंस)

और तकनीकी निगरानी का उपयोग कर बाकी तीन आरोपियों भारत, पंकज और जिग्नेश को पकड़ा।

भारत इस मामले में मुख्य रिसीवर (चोरी का माल खरीदने वाला) है, जिसके खिलाफ गुजरात में

पहले से 50 मामले दर्ज हैं और वह गुट्सी टॉक एक्ट के तहत सजा काटकर हाल ही में रिहा हुआ

था। अन्य दो आरोपी भी पहले से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में

कई जगहों पर छापेमारी की और कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की।

तनु शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीमें अभी भी बाकी चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए काम

कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसी गैंग पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाए

जाएंगे ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातों को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments