Monday, December 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedगुजरात में गोद लिए गांवों में परियोजनाओं की प्रगति से खुश हूं:...

गुजरात में गोद लिए गांवों में परियोजनाओं की प्रगति से खुश हूं: जयशंकर

राजपीपला / गुजरात, 14 अप्रैल(वेब वार्ता)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले में गोद लिए गए गांवों में शुरू की गईं विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। जयशंकर का सोमवार से गुजरात का तीन दिवसीय दौरा शुरू हुआ। इस दौरान उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) के तहत नर्मदा जिले के विभिन्न तालुकों में अपने द्वारा गोद लिए गए विभिन्न गांवों का दौरा किया। वह गांवों का निरीक्षण करने और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए नर्मदा में दो दिन बिताएंगे। सोमवार को उन्होंने जेतपुर में महिलाओं के लिए प्रसव एवं प्रसूति पुनर्वास परिसर का भूमिपूजन किया, कोलवन और सागई में इसी प्रकार के केंद्रों की आधारशिला रखी तथा गरुड़ेश्वर के लिए एमपीएलएडी योजना के तहत एक नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एमपीएलएडी कार्यों की प्रगति देखने के लिए गुजरात के नर्मदा जिले का दौरा किया। व्याधर में परियोजनाओं से शुरुआत की। नए स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र को शुरू होते देखकर बहुत खुशी हुई। इसने समुदाय की सकारात्मक प्रतिक्रिया उत्पन्न की है।’’ उन्होंने अमादला में एमपीएलएडी परियोजनाओं का भी दौरा किया और कहा कि स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र अधिक जांच एवं निवारक उपायों को प्रोत्साहित कर रहा है तथा ‘स्मार्ट आंगनवाड़ी’ बच्चों की अधिक उपस्थिति सुनिश्चित कर रही है। मंत्री ने कहा, ‘‘यह देखकर बहुत खुशी हुई कि 7वीं-8वीं कक्षा के छात्र स्मार्ट क्लासरूम में अपनी पढ़ाई का आनंद ले रहे हैं।’’ बाद में, जयशंकर ने संवाददाताओं को बताया कि कक्षा में ‘इंटरेक्टिव स्क्रीन’ से छात्रों के लिए सीखना आसान हो जाता है और स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र में सुविधाएं लोगों को निवारक स्वास्थ्य जांच के लिए आकर्षित करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चिकित्सा अधिकारी से सुना कि कैसे एक अच्छा स्वास्थ्य केंद्र लोगों का विश्वास जीतने में मदद करता है और लोग निवारक स्वास्थ्य जांच के लिए अधिक बार उनके पास आते हैं।इससे केंद्र में लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है।’’ जयशंकर ने कहा, ‘‘सांसद के तौर पर हम विकास की अवधारणाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित होते देखना चाहते हैं। इससे हमें खुशी मिलती है।’’ मंगलवार को जयशंकर राजपीपला में छोटूभाई पुरानी जिमनेजियम महाविद्यालय के व्यायामशाला हॉल और खेल उपकरणों का उद्घाटन करेंगे तथा लाछरास गांव में स्मार्ट आंगनवाड़ी एवं स्मार्ट कक्षा का भी उद्घाटन करेंगे। वह मंगलवार को खेड़ा जिले में चारुसत विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत करेंगे और बुधवार को नई दिल्ली रवाना होने से पहले अहमदाबाद में लोथल पुरातात्विक स्थल का दौरा करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments