Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedगुरुग्राम: एक्सप्रेसवे पर स्विफ्ट कार से युवाओं ने फिर की स्टंटबाजी, तीन...

गुरुग्राम: एक्सप्रेसवे पर स्विफ्ट कार से युवाओं ने फिर की स्टंटबाजी, तीन गिरफ्तार

गुरुग्राम, 08 जनवरी । कार से स्टंटबाजी करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हुआ। जब
यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने स्टंटबाजों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी। तीन आरोपियों
को पुलिस ने काबू किया। स्टंटबाजी में प्रयोग की गई एक कार भी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता
संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि स्टंटबाजों ने कार से स्टंटबाजी करके लोगों की जान को खतरे
में डाला।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी थाना भौंडसी क्षेत्र में सिग्नेचर ग्लोबल दक्षिण गुरुग्राम
कंपनी के पास एक्सप्रेस-वे पर कुछ युवक एक कार में सवार होकर कार की खिड़कियों से बाहर
निकलकर जानलेवा स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो संज्ञान में आने के बाद गाड़ी चालक

द्वारा स्वयं व अन्य राहगीरों की जान जोखिम में डालने की गंभीर लापरवाही को देखते हुए स्टंटबाजों
के खिलाफ पुलिस थाना भौंडसी में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने गुरुवार को स्टंटबाजी करने वाले
तीन आरोपियों को गुरुग्राम से काबू किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक कुमार (उम्र-20
वर्ष) निवासी चकलाजुदिन, जिला गाजीपुर (उत्तर-प्रदेश), 2. मोहमद सनम (उम्र-20 वर्ष) निवासी
सिहिमा खुर्द, जिला समस्तीपुर (बिहार) व दुर्गेश (उम्र-23 वर्ष), निवासी कमंडलपुर, जिला कानपुर
(उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। तीनों आरोपी यहां किराये के मकान में रहते हैं।
मकान मालिक की कार को मांगकर ले गये थे
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी दुर्गेश की सरस्वती इंक्लेव गुरुग्राम में मोबाइल फोन की

दुकान है। और आरोपी विवेक कुमार एवं मोहम्मद सनम 11वीं कक्षा तक पढऩे के बाद कोई काम
नहीं करते। ये तीनों सरस्वती इंक्लेव में किराए के कमरे में रहते हैं। आरोपियों ने अपने मकान
मालिक से उसकी स्विफ्ट कार मांगकर उससे वाहन से एक्सप्रेस-वे पर स्टंटबाजी करने की वारदात

को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई एक कार (स्विफ्ट) आरोपियों के
कब्जा से बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस सभी से अपील करती है
कि सडक़ पर किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं स्टंटबाजी न करें। ऐसे कृत्य न केवल स्वयं के लिए
बल्कि अन्य लोगों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करते हैं। कानून का उल्लंघन करने
वालों के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस द्वारा त्वरित सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments