Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशगुरुग्राम: ऑपरेशन सिंदूर-आतंक के खात्मे का अग्निकांड पुस्तक का हुआ विमोचन

गुरुग्राम: ऑपरेशन सिंदूर-आतंक के खात्मे का अग्निकांड पुस्तक का हुआ विमोचन

इंडिया गौरव ब्यूरो गुरुग्राम, 24 मई । पूर्व सैन्य अधिकारी एवं सैन्य इतिहासकार डॉ. टी.सी. राव द्वारा लिखी

गई पुस्तक-ऑपरेशन सिंदूर-आतंक के खात्मे का अग्निकांड का शनिवार को यहां शमा पर्यटक केंद्र में

विमोचन किया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में डा. राव ने बताया कि

यह पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लिखी गई है।

डा. टी.सी. राव ने बताया कि इस महत्वपूर्ण पुस्तक में भारत-पाकिस्तान संबंधों का स्वतंत्रता के बाद

से लेकर सात मई 2025 तक का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया गया है। पाकिस्तान प्रायोजित

आतंकवाद, कश्मीर की समस्या, पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की धार्मिक पहचान पूछकर की गई

नृशंस हत्याएं और उसके बाद भारत द्वारा की गई चार दिन एवं 100 घंटे लंबी वीरतापूर्ण सैन्य

कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को भी शामिल किया गया है। संभवत: यह देश की पहली ऐसी पुस्तक है,

जिसमें हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के घटनाक्रम को भी शामिल किया गया है। डॉ. राव ने बताया

कि इस पुस्तक को मात्र तीन सप्ताह के भीतर, दिन-रात कार्य करके पूरा किया गया है। इस कार्य में

डॉ. टी.सी. राव ने सात अनुभवी सचिवीय स्टाफ की मदद ली। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का

उद्देश्य केवल ऐतिहासिक दस्तावेजीकरण नहीं, बल्कि भारत की सैन्य कार्रवाई की न्यायिक वैधता,

रणनीतिक सोच और आतंक के खिलाफ निर्णायक दृष्टिकोण को भी सामने लाना है।

यह पुस्तक विशेष रूप से उन सशस्त्र बलों के वीर जवानों को समर्पित की गई है, जो आज भी सीमा

पर सतर्क प्रहरी बनकर राष्ट्र की रक्षा में तैनात हैं। डॉ. टी.सी. राव ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर

केवल एक सैन्य अभियान का वर्णन नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्र की संकल्प शक्ति, साहस और

प्रतिरोध की कहानी है। यह पुस्तक शोधार्थियों, रणनीतिकारों, सुरक्षा विशेषज्ञों, युवाओं तथा देशप्रेमियों

के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। पुस्तक के विमोचन अवसर पर कर्नल महावीर यादव, कर्नल

धर्मेन्द्र यादव, मेजर एस.एन. यादव, वेद यादव, के.सी. यादव, सुनील यादव, एल.आर. यादव, नेकी

राम यादव, शिव नारायण यादव व महेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments