विभिन्न कोर्स के लगभग 700 परीक्षार्थी देने वाले थे परीक्षा
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, किताबें जलकर खाक
नई दिल्ली, 15 मई (वेब वार्ता)। राजधानी के पीतमपुरा इलाके में स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज
ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में गुरुवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलते ही मौक पर पहुंचे फायर
कर्मियों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी मौके पर
दमकल की ग्यारह गाड़ियों को भेजा गया था।
आग की इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है। आग लगने के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया
है। आशंका जताई जा रही है कि चिलर प्लांट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। बहरहाल
स्थानीय पुलिस तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर
रही है। यहां सुबह की पाली में विभिन्न कोर्स के लगभग 700 छात्रों की परीक्षा थी। परीक्षा से पहले
ही आग की घटना हुई इसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई। हालांकि दूसरी पाली की परीक्षा कॉलेज
ने सुचारू रूप से कराया।
फायर विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब आठ बजकर 55 मिनट पर गुरु गोविंद सिंह कॉलेज
ऑफ कॉमर्स में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने
देखा कि कॉलेज इमारत में दूसरी मंजिल स्थित लाइब्रेरी में आग लगी है। देखते ही देखते आग ने
विकराल रूप ले लिया था। आग की लपटे दूर से दिखाई दे रहीं थीं। इसके बाद फायर कर्मियों ने कड़ी
मशक्कत के बाद करीब घंटे भर आग पर काबू पा लिया। हालांकि देर शाम तक कूलिंग ऑपरेशन
जारी था। आग की इस घटना में लाइब्रेरी में रखी सभी किताबें और सामान जलकर खाक हो गए।
आनन-फानन में छात्रों को बाहर निकाला गया आनन फानन में कॉलेज पहुंचे सभी छात्रों को कॉलेज
परिसर से बाहर निकाल लिया गया।
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद धमाके की दो आवाज भी आई। बताया जा रहा है कि एसी
का कंप्रेशर फटने से ये धमाके हुए थे। इसके बाद आग और भी तेजी से फैल गई थी और चिलर
प्लांट के पास भी लपटें उठने लगी थीं। बताया जा रहा है कि लाइब्रेरी के अंदर लकड़ी का कुछ काम
चल रहा था और किताबें भी रखी हुई थी। इस कारण आग ने बहुत ही जल्द विकराल रूप धारण कर लिया था।
कॉलेज की इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगने की कॉल मिली थी। एसी का कंप्रेसर
ब्लास्ट होने से भड़की आग चूंकि शुरुआती जांच के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट
सर्किट होने से आग लगी थी और फिर एसी का कंप्रेसर ब्लास्ट होने की वजह से आग ने यह और
तेजी से आसपास के इलाके में फैल गई और लपटों ने विकराल रूप ले लिया। बहरहाल पुलिस पूरे
मामले की जांच कर रहे हैं। आग लगने के बाद समय रहते सभी छात्रों और कर्मियों को बाहर निकाल
लिया गया था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।
नुकसान का किया जा रहा है मूल्यांकन
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.जतिदंर बीर सिंह ने बताया कि यहां वही किताबें जली हैं जिनका उपयोग
पिछले 10 साल से नहीं हो रहा था। जहां तक संभावना है कि यह आग शार्ट सर्किट से लगी। जैसे ही
लाइब्रेरी का स्विच ऑन करके कर्मचारी नीचे आए थोड़ी देर में आग लग गई। यह इमारत लगभग
15 साल पुरानी है। कितना नुकसान हुआ है इसका मूल्यांकन इंश्योरेंस वाले करेंगे। परीक्षा शुरू होने
से पहले ही आग लगी थी इसलिए हमारे यहां पूरे बच्चे भी नहीं आए थे। लाइब्रेरी से परीक्षा वाली
कक्षाएं दूर हैं इसलिए कोई भी छात्र इससे प्रभावित नहीं हुआ। उधर डीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो.जीएस
टुटेजा ने बताया कि छात्रों का हित सर्वोपरि है। आग के कारण परीक्षा स्थगित की गई है लेकिन
जल्द ही दूसरी तिथि जारी कर दी जाएगी।

