Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedगुलाम नबी आजाद की पार्टी ने जारी की 13 उम्मीदवारों की पहली...

गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने जारी की 13 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट..

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी के महासचिव आरएस चिब ने पहली सूची में 13 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। पूर्व मंत्री माजीद वानी डोडा ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व विधायक मोहम्मद आमिन भट देवसर से ताल ठोकेंगे.मोहम्मद असलम गनी भदरवाह. एडवोकेट सलीम पारे डोरू . मुनीर अहमद मीर लोलाब . बिलाल अबमेद देवा अनंतनाग वेस्ट से चुनाव लड़ेंगे। नबी वानी को राजपोरा नेलौरा.।मीर अल्ताफ हुसैन अनंतनाग. . कासिर सुल्तान गनाई को गांदरबाल. नबी भट को ईदगाह. आमिर अहमद भट खन्यार. निसार अहमद लोन गुरेज. पीर बिलाल अहमद हजरातबल से चुनाव लड़ेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments