आरोपियों ने कैलरम स्थित एक शैलर से चावल चोरी करने की एक अन्य वारदात भी कबुली..
40 कट्टे गेहूं ,2 कट्टे चावल तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 28 अप्रैल :गेहूं के 70 कट्टे चोरी करने के मामले की जांच त्वरित कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल स्टाफ द्वारा 4 आरोपियों को काबू कर लिया गया। आरोपियों द्वारा एक अन्य चोरी की वारदात को भी अंजाम देना कबूला गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माडल टाउन कैथल निवासी लोकेश गोयल की शिकायत अनुसार 23 अप्रैल की रात करीब 2 बजे ट्रांसपोर्ट नगर कैथल के सामने उसके प्लाट से अज्ञात व्यक्ति गाड़ी लगाकर 70 कट्टे गेहुं के चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एसआई शुभकरण, एसआई जयभगवान, एएसआई जसमेर सिंह, एचसी अनिल कुमार, एचसी लखविंद्र व होमगार्ड विकास की टीम द्वारा करते हुए जाखोली अड्डा कैथल निवासी रोहित, चंदाना रोड़ कैथल निवासी लवली, सैंसी बस्ती कैथल रोहित व वाल्मीकि बस्ती कैथल निवासी अजय उर्फ बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ दौरान आरोपियों ने 12/13 अप्रैल की रात कैलरम स्थित एक चावल शैलर से चावल के कट्टे चोरी करने की वारदात भी कबुल की है। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 40 कट्टे गेहूं तथा 2 कट्टे चावल व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। सभी आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।


