इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 25 मई । खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पूंडरी से गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले की जांच चौकी पुंडरी पुलिस के एचसी मनोज कुमार की टीम द्वारा करते हुए दोनों आरोपी फतेहपुर पुंडरी निवासी रवि व सलीम को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पूंडरी के निरीक्षक अश्विनी कुमार की शिकायत अनुसार 24 मई को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पूंडरी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 12 कट्टे गेहूं चोरी कर लिए गए। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ सहित बरामदगी के लिए अदालत से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
गेहूं के कट्टे चोरी मामले में चौकी पुंडरी पुलिस द्वारा 2 आरोपी काबू
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

