इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल, 5 मई :अनाज मंडी पूंडरी से गेहूं के कट्टे चोरी करने के मामले की जांच चौकी पूंडरी पुलिस प्रभारी एएसआई राजैंद्र सिंह की अगुवाई में एचसी जरनैल सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पूंडरी निवासी निर्मल व सुखदेव उर्फ बिंद्र को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुंडरी निवासी रामकुमार सिंह की शिकायत अनुसार 30 अप्रैल को पुरानी अनाज मंडी पूंडरी में स्थित उसकी दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 7 कट्टे गेहूं चोरी कर लिए गए। जिस बारे थाना पुंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ सहित बरामदगी के लिए अदालत से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।


