जींद : उकलाना रोड फाटक के पास गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें आसमान में दूर-दूर तक दिखाई देने लगी। आग की सूचना मिलते ही नरवाना व उचाना से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इस गोदाम में आग लगी है। जिसके बाद गोदाम में रखा सब कुछ जलकर राख हो गया।
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


