इंडिया गौरव, राहुल सीवन23 मई ।कैथल जिला के सीवन कस्बे में गौसेवा की मिसाल बने प्रमुख समाजसेवी व गौ भक्त विनेश मेहता ने एक बार फिर अपने नेक कार्य से समाज को प्रेरणा दी है। अपनी गौ भक्ति और धार्मिक आस्थाओं के लिए जाने जाने वाले मेहता ने इस बार सीवन गौशाला को 51 ट्रॉली सूखा चारा दान में दिया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों में भाग लेना केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मिक संतोष और जीवन की सच्ची शांति का मार्ग है।विनेश मेहता ने गाय माता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाय में 33 कोटी देवी-देवताओं का वास माना गया है और उसकी सेवा करना किसी तीर्थयात्रा से कम नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब तक मनुष्य के भीतर श्रद्धा और सेवा का भाव जीवित है, तब तक समाज में संस्कारों की रोशनी जलती रहेगी।उन्होंने बताया कि वे समय-समय पर सीवन गौशाला की आर्थिक और भौतिक जरूरतों को अपनी क्षमता अनुसार पूरा करते रहते हैं। इसी सेवा भावना के अंतर्गत उन्होंने अबकी बार 51 ट्रॉली सूखा चारा समर्पित किया है ताकि गौशाला में रह रही गायों को किसी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले वाले सीजन में वे 101 ट्रॉली सूखा चारा व आर्थिक मदद अपने सामर्थ्य अनुसार और देंगे।इस अवसर पर गौशाला प्रबंधन समिति के प्रधान नरेंद्र सैनी, प्रशांत आनंद, कृष्ण वधवा व चंद्रभान सैनी ने प्रमुख समाजसेवी विनेश मेहता का आभार व्यक्त किया और उनके इस पुण्य कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवाभावी लोगों के कारण ही आज भी समाज में धर्म और सेवा की भावना जीवित है।उनका यह योगदान न केवल गायों की भलाई के लिए है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि सच्ची भक्ति सेवा में है।विनेश मेहता ने अंत में सभी से अपील की कि वह भी अपने सामर्थ्य अनुसार गौशालाओं की सहायता करें, क्योंकि गौ सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं।
गौसेवा में अग्रणी समाजसेवी विनेश मेहता ने सीवन गौशाला को दी 51 ट्रॉली सूखा चारा, कहा-गाय सेवा ही सबसे बड़ी सेवा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


