Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा में कल 1 अगस्त को भूकंप और औद्योगिक आपदा से...

ग्रेटर नोएडा में कल 1 अगस्त को भूकंप और औद्योगिक आपदा से निपटने के लिए मॉकड्रिल ‘सुरक्षाचक्र’ का आयोजन

ग्रेटर नोएडा, 31 जुलाई । गौतमबुद्ध नगर जनपद में भूकंप एवं औद्योगिक आपदा से
निपटने की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से 1 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय स्तरीय मॉकड्रिल
‘एक्सरसाइज सुरक्षा चक्र’ का आयोजन किया जाएगा। यह मॉकड्रिल प्रातः 9 बजे से जिले के पांच

विभिन्न स्थलों पर आयोजित की जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम ने
कलक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और

विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की क्षमता का मूल्यांकन करना है। डीएम ने पुलिस, नगर
पालिका, एनडीआरएफ, चिकित्सा विभाग, पूर्ति विभाग, नागरिक सुरक्षा, सूचना विभाग, यातायात,
एनसीसी, विद्युत विभाग, जल निगम, अग्निशमन, परिवहन तथा होमगार्ड सहित सभी संबंधित

विभागों को समय से पहले चिन्हित स्थलों पर पहुंचकर तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने
एंबुलेंस, संचार प्रणाली, बचाव उपकरण, रूट मैप और संसाधनों की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित
करने के निर्देश दिए।

मॉकड्रिल के लिए चिन्हित पांच स्थल:
सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा
डब्ल्यूएचओ टाउनशिप, गुरजिंदर विहार, ग्रेटर नोएडा
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा
जिम्स आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा
विकास भवन, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने
बताया कि मॉकड्रिल के संचालन के लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को स्टेजिंग एरिया और रेस्पांडर

\कैंप, डीईओसी कलेक्ट्रेट को कम्युनिकेशन सेंटर, जिलाधिकारी कार्यालय को इंसीडेंट कमांड पोस्ट,
शारदा अस्पताल को मेडिकल कैंप तथा मलकपुर स्टेडियम को राहत कैंप के रूप में चिन्हित किया गया है।
इसके अलावा, प्रत्येक स्थल पर एक-एक इंसीडेंट कमांडर की तैनाती भी की जा चुकी है।

बैठक में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी, एनडीआरएफ,
सीआरपीएफ, आईटीबीपी, पीएसी 49 बटालियन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments