फरीदाबाद, 04 मई । साइबर ठगों ने पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर एक युवती से सात
लाख 39 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराध थाना पुलिस ने शनिवार को पीड़ित युवती की
शिकायत पर मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, बीते 29 अप्रैल को सेक्टर-
21सी निवासी एक युवती के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था। मैसेज में घर बैठे ऑनलाइन टास्क
के जरिए रुपये कमाने का ब्यौरा लिखा हुआ था। इस पर पीड़ित तैयार हो गई। बातचीत के दौरान
ऑनलाइन रिव्यू करने पर 50 रुपये मिलने थे। आगे चलकर तीन रुपये करने पर 100 रुपये दिए
जाने थे। इस पर पीड़ित को यह नौकरी बेहतर लगी। उन्होंने अपनी सहमति जता दी। इसके बाद
पीड़ित युवती ने काम करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें कुछ निवेश की भी सलाह
दी, ताकि उनकी और कमाई हो सके । इस तरह साइबर ठगों ने पीड़ित से निवेश के नाम पर अलग-
अलग समय पर सात लाख 39 हजार 140 रुपये की ठगी कर ली। इस पर पीड़ित से शिकायत
मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है।

