गुरुग्राम, 02 मई । डीएलएफ फेज-3 से एक बिजनेसमैन के घर से नौकरानी नकदी व
जेवरात लेकर फरार हो गई। जब नौकरानी ने इस घटना को अंजाम दिया, तब बिजनेसमैन परिवार
समेत किसी काम से बाहर गए हुए थे। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि
उनकी नौकरानी एक बैग लेकर घर से बाहर जाती नजर आ रही है।
जानकारी के अनुसार डीएलएफ फेज-3 निवासी बिजनेसमैन दिनकर डोगरा ने पुलिस को शिकायत दी
है। शिकायत में उन्होंने कहा कि वह कॉन्ट्रेक्टर बिजनेस से जुड़े हैं। 30 अप्रैल 2025 को वह और
परिवार के सदस्य सुबह काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे। उस समय घर पर उनकी
नौकरानी राखी घर में अकेली थी। जब वह वापस लौटे तो नौकरानी जा चुकी थी। रात करीब 8 बजे
जब उन्होंने कुछ पैसे निकालने के लिए अपनी अलमारी और तिजोरी खोली। इस दौरान देखकर हैरानी
हुई कि तिजोरी पूरी खुली थी और खाली थी। तिजोरी में रखे 8 लाख रुपए नकद और कीमती सोने
के गहने गायब थे। इस घटना का पता चलने पर ही उन्होंने तुरंत अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों
की रिकॉर्डिंग जांच की। फुटेज में राखी को जल्दबाजी में एक बाल्टी लेकर घर के मुख्य गेट से बाहर
निकलते हुए देखा गया। उन्हें पूरा यकीन है कि राखी ने ही चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने पुलिस को
सीसीटीवी फुटेज सौंप दी है।
उन्होंने पुलिस से नौकरानी राखी के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।चोरी की
गई नगदी और गहनों की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले को
सुलझा लिया जाएगा।

