गुरुग्राम, 04 मई । सेक्टर-57 के एक घर से अज्ञात चोर ने लाखों रुपये की नकदी और
जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। थाना सेक्टर-56 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-57 के मकान नंबर 2927 के ग्राउंड फ्लोर निवासी मोहित ने पुलिस को शिकायत दी कि 23
अप्रैल को वह व उसकी मां घर पर ताला लगाकर जरूरी काम से शहर के बाहर गए थे। दो मई की
पौने एक बजे जब वापस आए। घर का ताला खोलकर अंदर घुसे तो सारा सामान बिखरा हुआ था।
अल्मारी का ताला टूटा हुआ मिला। अज्ञात चोर ने उसके घर से करीब ढाई लाख रुपये की जापानी
मुद्रा, 200 यूएसए डॉलर, 50 हजार रुपये के अलावा चांदी की मूर्तियां, सोने और चांदी की अंगूठी
चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला जर्द कर लिया है।

