Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशचंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने की 210 करोड़ की छात्रवृत्ति की घोषणा : बावा

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने की 210 करोड़ की छात्रवृत्ति की घोषणा : बावा

मेधावी छात्रों को मिलेगा 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप का अवसर..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 02 मई : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए सीयूसीईटी-2025 के माध्यम से 210 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है। यह योजना विशेष रूप से मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करने हेतु बनाई गई है। यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रो. डॉ. आरएस बावा ने यहां कोयल पर्यटन केन्द्र में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। प्रो. बावा के अनुसार, 210 करोड़ रुपये में से 170 करोड़ मोहाली कैंपस और 40 करोड़ लखनऊ कैंपस के छात्रों के लिए आवंटित किए गए हैं। छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अब तक विश्वविद्यालय 1.30 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान कर चुकी है, जिनमें से 53,145 को पिछले पांच वर्षों में लाभ मिला है। हरियाणा के 7250 छात्रों में से 1160 छात्रों को 2023-24 में स्कॉलरशिप मिली है। यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विषयों में वैश्विक स्तर पर इसकी रैंकिंग से मिलता है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को भारत की शीर्ष 20 यूनिवर्सिटियों में स्थान मिला है। प्लेसमेंट के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। 2024-25 में कुल 904 कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया और 9124 जॉब ऑफर दिए गए, जिनमें से सबसे ऊंचा अंतरराष्ट्रीय पैकेज 1.74 करोड़ और घरेलू पैकेज 54.75 लाख रहा। हरियाणा के 834 छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिले, जिनमें 469 लड़कियां हैं और 216 छात्रों को एक से अधिक ऑफर मिले। कैथल जिले के 24 छात्रों को 27 जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि रिसर्च व इनोवेशन में विश्वविद्यालय ने अब तक 4300 से अधिक पेटेंट दाखिल किए हैं, जिनमें से 280 पेटेंट हरियाणा के छात्रों के हैं। यूनिवर्सिटी के 150 से अधिक स्टार्टअप में से 32 स्टार्टअप हरियाणा के छात्रों द्वारा लॉन्च किए गए हैं।
एमएकेए ट्रॉफी जीतने वाली पहली निजी यूनिवर्सिटी बनी सीयू..
उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 में सर्वाधिक 71 पदकों के साथ एमएकेए ट्रॉफी जीतने वाली यह पहली निजी यूनिवर्सिटी बनी। यूनिवर्सिटी ने खिलाडिय़ों के लिए 8.5 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट निर्धारित किया है। 562 लड़कियों सहित 1183 छात्र इस स्कॉलरशिप से लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का एनसीसी विंग अब तक 43 छात्रों को भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनाने में सफल रहा है। विश्वविद्यालय ने 550 अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटियों के साथ शैक्षणिक सहयोग कर वैश्विक स्तर पर छात्रों को शोध और शिक्षा का अवसर प्रदान किया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments