ग्रेटर नोएडा, 23 मई । जेवर क्षेत्र के सिरसा खादर गांव में ट्यूबवेल के पानी में नहाते
समय नशे में धुत युवकों ने गाली-गलौज का विरोध करने पर चाचा-भतीजे से मारपीट की। पीड़ित की
शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जेवर क्षेत्र के सिरसा खादर
गांव शिव सिंह के परिवार के सदस्य बुधवार को खेत में ट्यूबवेल के पानी से सिंचाई कर रहे थे। इसी
बीच पड़ोसी गांव के कुछ युवक वहां पहुंचे और ट्यूबवेल के पानी में नहाने लगे। आरोप है कि नशे में
धुत युवक नहाते समय तेज आवाज में गाली-गलौज करने लगे। शिव सिंह के चाचा और भाई ने
बदसलूकी का विरोध किया तो आरोपी युवक उग्र हो गए। उन्होंने अपने कुछ साथियों को बुलाकर
चाचा-भतीजे के साथ मारपीट की। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद आरोपी जान
से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में शिव सिंह की शिकायत पर बंटी, गौरव
आकाश समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

