सैंटियागो, 09 मई । मध्य से उत्तरी चिली के रास्ते में बुधवार को संपर्क खो चुके छह
लोगों को ले जा रहा एक छोटा एम्बुलेंस विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हो गयी है।
स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।
मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के राष्ट्रपति प्रतिनिधि गोंजालो दुरान ने प्रेस को बताया, 'हम इन छह हमवतन
लोगों के परिवारों, दोस्तों और शोक मनाने वाले सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।
चिली वायु सेना ने बताया कि विमान का मलबा सैंटियागो के बाहरी इलाके में कुराकावी शहर में पाया गया था।
वायु सेना ने घोषणा की कि उसने विमान के लापता होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद कर्मियों
और संसाधनों को तैनात किया था और खोज प्रयास में शामिल अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया था।
नागरिक विमानन महानिदेशालय के अनुसार विमान सैंटियागो से उत्तरी शहर एरिका जा रहा था जब
यह बुधवार दोपहर रडार से गायब हो गया।
सरकारी अभियोजक कार्यालय आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों के साथ मिलकर दुर्घटना के कारणों की
जांच कर रहा है।

