बीजिंग, 27 मई (वेब वार्ता)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 26 मई को कुआलालंपुर कन्वेंशन सेंटर
में मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहीम के साथ मुलाकात की।
इस मौके पर ली छ्यांग ने कहा कि पिछले महीने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मलेशिया की
राजकीय यात्रा की। चीन मलेशिया के साथ इस ऐतिहासिक यात्रा में मिली उपलब्धियों का कार्यान्वयन
करने को तैयार है। चीन मलेशिया के साथ पारस्परिक सम्मान, आपसी विश्वास, समान व्यवहार और
आपसी लाभ तथा दोनों पक्षों की जीत पर कायम रहना चाहता है। इसके साथ रणनीतिक संपर्क
मजबूत करने से औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला का मिश्रित विकास करने के साथ सांस्कृतिक
आदान-प्रदान मजबूत किया जाएगा, ताकि चीन-मलेशिया संबंधों के नए “स्वर्णिम 50 वर्ष” शुरू होसकें।
ली छ्यांग ने कहा कि वर्तमान आसियान-चीन-जीसीसी शिखर सम्मेलन के आयोजन का विशेष महत्व
है। चीन मलेशिया के साथ तीनों पक्षों के बीच घनिष्ठ आर्थिक सहयोग बढ़ाना चाहता है, ताकि एक
साथ मुक्त व्यापार और बहुपक्षवादी व्यापारिक व्यवस्था की रक्षा की जा सके।
वहीं, अनवर ने कहा कि शी जिनपिंग की मलेशिया यात्रा सफल रही। दोनों पक्षों को यात्रा में मिली
अहम उपलब्धियों का कार्यान्वयन करना चाहिए। मलेशिया पहले आसियान-चीन-जीसीसी शिखर
सम्मेलन में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने के लिए चीन के साथ प्रयास करना चाहता है।

