विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक.
डीसी ने बैठक में नही पहुंचने पर डीईओ. डीएचईओ को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश..
कैथल, 24 अगस्त : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी नोडल अधिकारी चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करें। जिन अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करने में अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं, वे उसके अनुरूप समय रहते सारी तैयारी पूरी करें। सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया का बारिकी से प्रशिक्षण लें, ताकि चुनाव को निष्पक्ष व शांति पूर्वक संपन्न करवाया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती लघु सचिवालय स्थित सभागार में नोडल अधिकारियों बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। डीसी ने बैठक में नहीं पहुंचने पर डीईओ, डीएचईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना नहीं होनी चाहिए। जिला में बनाए गए 9 नाकों पर सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिस भी अधिकारी को जो दायित्व मिला है, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी व गंभीरता से करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग सुरक्षा के सभी इंतजाम तय मापदंडों के अनुसार करना सुनिश्चित करें। सभी बुथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। स्कूलों, कॉलेजों व अन्य स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। सभी संबंधित आरओ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में निरंतर मोनिटरिंग करते रहें और इसकी रिपोर्ट भी कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। सी विजल पर आने वाली शिकायतों का निपटारा समयबद्ध होना चाहिए। चुनाव लड़ प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जाने वाली राशि का ब्यौरा हर रोज दर्ज होना चाहिए। चुनावी प्रक्रिया में अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटियां रैंडेमाईजेशन प्रक्रिया से होगी। इस कार्य में जो भी इंतजाम होने हैं डीआईओ समय रहते उसे पूरा करें। आरटीए आवागमन के लिए गाडि़यों की उचित व्यवस्था करें। प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया की निगरानी हेतू एमसीएमसी का गठन किया गया है, डीआईपीआरओ कार्यालय में मोनिटरिंग रूम बनाया जाए और निरंतर प्रचार-प्रसार साधनों पर निगरानी रखी जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया, एसडीएम अजय सिंह, कृष्ण कुमार एवं सत्यवान सिंह मान, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, आरटीए गिरिश कुमार, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, डीआरओ चंद्र मोहन, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआईओ दीपक खुराना, तहसीलदार रविंद्र हुड्डा, दिनेश कुमार, डीईटीसी सीमा बिडलान, डीडीए बाबू लाल, सीएमओ रेनू चावला, एलडीएम एसके नंदा, ईओ कुलदीप मलिक, कार्यकारी अभियंता प्रशांत, वरूण व सतपाल, चुनाव नायब तहसीलदार सुभाष चंद आदि मौजूद रहे। चुनावी प्रक्रिया में इन्हें लगाया गया है नोडल अधिकारी..
डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधन हेतू पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया व डीएसपी वीरभान को , स्वीप गतिविधियों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल कारवा, डीईओ विजय लक्ष्मी, डीएचईओ राजेश सैनी व सभी रिटर्निंग अधिकारी, प्रशिक्षण प्रबंधन हेतू डीएमसी सुशील कुमार व कार्यकारी अभियंता कुलदीप मलिक , इलैक्ट्रोल रोल हेतू सभी रिटर्निंग अधिकारी, बैलेट, पोस्टल बैलेट तथा डमी बैलेट हेतू एचएसवीपी ईओ वकील अहमद व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव ओपी शर्मा,मैन पॉवर प्रबंधन हेतू नगराधीश गुरविंद्र सिंह, हैल्प लाईन व कंट्रोल रूम प्रबंधन हेतू जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन व डिप्टी सीईओ रितू लाठर, चुनाव सामग्री प्रबंधन हेतू कार्यकारी अभियंता वरूण कंसल, ट्रांसपोर्ट प्रबंधन हेतू आरटीए गिरिश कुमार को, कम्प्यूटराईजेशन, साईबर सिक्योरिटी एवं आईटी प्रबंधन हेतू डीआईओ दीपक खुराना तथा सतबीर सिंह एएसआई, ईवीएम प्रबंधन हेतू कार्यकारी अभियंता रवि ऑबराय व डीएसओ राज रानी, एमसीसी क्रियान्वयन हेतू डीडीए बाबू लाल व एसडीओ सतीश नारा, चुनावी खर्च निगरानी हेतू डीईटीसी सीमा बिडलान को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मीडिया प्रबंधन हेतू डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, कम्यूनिकेशन प्लान के लिए डिप्टी सीईओ रितू लाठर, ऑब्जर्वर हेतू लाईजनिंग अधिकारी के रूप में कार्यकारी अभियंता प्रशांत ग्रोवर, सतपाल गोपेरा, एईटीईओ दिनेश काजल, डीएचओ हीरा लाल, डीएसओ राज रानी, जिला स्तर पर बैंक कोर्डिनेटर के रूप में एलडीएम एसके नंदा, प्रिंटिंग ऑफ बैलेट पेपर हेतू जीएम रोडवेज कमलजीत, कानूनी मामलों के लिए एडीए पुष्पा, मैडिकल व्यवस्था हेतू सीएमओ डॉ. रेनू चावला, दिव्यांगजन मतदाताओं और स्वयं सेवक हेतू रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल, खाद्य प्रबंधन हेतू डीएफएससी निशांत राठी, डीएम हैफेड सुरेश कुमार, डीएम वेयरहाउस सुनीता चहल, डीएमईओ अभिनव वालिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


