Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedचेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने शेड हाल का किया उद्घाटन...

चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने शेड हाल का किया उद्घाटन…

पार्क के लिए 11 लाख रुपए देने की भी की घोषणा

हरियाणा प्रदेश / कैथल 06 अप्रैल : नगर परिषद कैथल चेयरपर्सन सुरभि गर्ग द्वारा रविवार को लंगर शेड हॉल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन सुरभि करने कहा कि पूरे शहर में विकास कार्य समान रूप से चल रहे हैं तथा 31 वार्ड में विकास कार्यों के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। कोई भी पार्षद अपने वार्ड में कोई समस्या तथा विकास कार्यों की रूपरेखा उन्हें बताएं तुरंत समाधान किया जाएगा। वही कार्यक्रम में पहुंचने पर सेक्टर 20 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रधान शिवनारायण गोयल सहित अन्य सदस्यों ने चेयरपर्सन तथा विशेष रूप से उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश भगत का का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने मंदिर के आगे के पार्क के लिए 11 लाख रुपए देने की भी घोषणा की जिस पर मंदिर कमेटी व हुड्डा निवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया । प्रधान गोयल ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक श्री राम कथा का आयोजन शाम को 3 बजे से 6 बजे तक किया जा रहा है। इस अवसर पर  ए के सरदाना, जगदीश कोलिया, पवन बंसल, पंकज मित्तल, गोपाल गर्ग, मनोज सिंगला, घनश्याम गुप्ता सहित अन्य गणमान्यन लोग भी मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments