पलवल, 24 मई । हथीन थाना इलाका स्थित पुलिस ने चोरी की बाइक सहित एक युवक
को गिरफ्तार किया है। युवक ने बाइक को फरीदाबाद से चोरी किया था। युवक की पहचान नूंह के
गांव ख्वाजिल्का निवासी रईस के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। हथीन
थाना इंचार्ज हरि किशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक जयंती मोड पर चोरी
की बाइक सहित खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर युवक को हिरासत
में ले लिया। युवक से बाइक के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने बताया कि
उसने यह बाइक फरीदाबाद से चोरी की थी।

