शिविर में छात्राओं को सी.पी.आर. की विस्तृत जानकारी दी
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 8 मई : वल्र्ड रेड क्रॉस डे के उपलक्ष्य में चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड डडवाना में एक दिवसीय प्रथम सहायता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रेड क्रॉस क्लब तथा एन एस एस द्वारा किया गया किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संगीता शर्मा ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों में सही प्राथमिक उपचार देने के लिए प्रशिक्षित करना था। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. सुनीता गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस लेक्चर महिपाल सिंह ने प्रशिक्षण का संचालन करते हुए छात्राओं को सी.पी.आर. की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हृदय गति रुकने या सांस न आने की स्थिति में किस प्रकार व्यक्ति को तुरंत सी पी आर देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने चरण-दर-चरण सी.पी. आर. की तकनीक को सिखाया और छात्राओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी समझाया कि किसी दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचारकैसे दिया जाए-जैसे रक्तस्राव को रोकना, हड्डी टूटने की स्थिति में सावधानीपूर्वक सहायता देना, जलने पर उपचार, और एंबुलेंस बुलाने से पहले उठाए जाने वाले कदम। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मीना एन.एस.एस. अधिकारी भावना, ललिता व डॉ. मंजू का भी विशेष योगदान रहा। उन्होंने पूरे कार्यक्रम के आयोजन, मंच व्यवस्था और व्यवस्थापन में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे प्रशिक्षण सत्र व्यवस्थित और प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण सत्र छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी रहा और सभी प्रतिभागियों ने इसे जीवनरक्षक जानकारी के रूप में ग्रहण किया। महाविद्यालय परिवार द्वारा इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


