सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी : डॉ. अतुल यादव
कैथल,, 23 जनवरी (विकास कुमार): चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड डडवाना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा व बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय, कौल के प्राचार्य डॉ. ऋषि पाल के निर्देशन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू और बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय कौल की इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा के संयुक्त प्रयासों से एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबाला कैंट के इतिहास विभाग के प्रमुख डॉ. अतुल यादव रहे। व्याख्यान में डॉ. अतुल यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और राष्ट्रीय आंदोलन में उनके योगदान पर छात्राओं से अपने विचार साझा किए। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा दी। उनकी आजाद हिंद फौज ने अंग्रेजों को भारत से खदेडऩे के लिए एक बड़ा संघर्ष किया। वक्ता ने नेताजी के प्रसिद्ध नारे तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह नारा आज भी युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। व्याख्यान के दौरान छात्रों ने गहरी रुचि दिखाई और उन्होंने वक्ता से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन व कार्यों से संबंधित कई सवाल भी पूछे। इस दौरान बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय, कौल के प्राचार्य डॉ. ऋषि पाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की एकता और अखंडता के लिए प्रार्थना की। व्याख्यान के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ . संगीता शर्मा ने वक्ता एवं सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया और छात्राओं को नेताजी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड डडवाना और बाबू अनंत राम जनता महाविद्यालय, कौल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्राओं में देशभक्ति की भावना को जागृत किया और उन्हें नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इस अवसर पर ढांड महाविद्यालय से मैडम सरोज, सपना, सुमन, ममता, कौल महाविद्यालय से डॉ. संदीप, डॉ. अनीता व डॉ. विजेंद्र आदि उपस्थित रहे।


