इंडिया गौरव ब्यूरो नोएडा, 19 अप्रैल । नोएडा की एक सोसाइटी में 21 वर्षीय छात्रा ने 21वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे सेक्टर-39 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर- 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की है जहां टावर नंबर-12 में रहने वाली उन्नति (21) ने अपने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि मूलरूप से मुरादाबाद की निवासी उन्नति गुरुग्राम के एक शिक्षण संस्थान से जनसंचार की पढ़ाई कर रही थी और यहां अपनी सहेली अनन्या के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि सहेली से पूछताछ में पता चला कि वे दोनों पब में पार्टी करने के बाद देर रात फ्लैट पर लौटे थे। प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्नति ने ऐसा कदम क्यों उठाया? उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई और शव को शवगृह में रखवा दिया है।
छात्रा ने 21वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

