Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशछात्र राजनीति को नई दिशा देकर वैकल्पिक राजनीति का सशक्त मंच बनेगा...

छात्र राजनीति को नई दिशा देकर वैकल्पिक राजनीति का सशक्त मंच बनेगा एएसएपी : मटौर

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 24 मई आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगमग मटौर ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी के विचार संगठन के लिए मार्गदर्शक हैं। हम सब मिलकर जनता की आवाज को मजबूती से बुलंद करेंगे और आम आदमी पार्टी को गांव-गांव तक मजबूत बनाएंगे। इस मौके पर आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई एसोशिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर ऑल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (एएसएपी) की भी आधिकारिक शुरुआत की गई। इस नई पहल पर युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए जगमग मटौर ने कहा कि एएसएपी छात्र राजनीति को एक नई दिशा देगा और वैकल्पिक राजनीति का एक सशक्त मंच बनेगा। बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि एएसएपी एक ऐसा मंच बनेगा जो युवाओं को वैचारिक रूप से सशक्त करेगा। यह आंदोलन युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक राजनीति में बदलेगा और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करेगा। बैठक में प्रमुख रूप से सुखबीर चहल, मास्टर सतबीर गोयत, सोनिया शर्मा, अमरीक मोर, सुनील सहारण, जसविंदर खरकां, सुरेश कौल, कुलदीप देवीगढ़, सुनील सैन, सरूप फौजी, राजबीर सोंगल, शमशेर मान, विक्रम पयौदा, जोगिंदर श्योकंद, भाग सिंह पुंडरी, आदित्य, करनैल पिसौल, सुभाष कुंडू, सतीश सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments