इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 11 मई : पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल इकाई का त्रिवर्षीय चुनाव जिला बार एसोसिएशन के हॉल में हुआ जिसकी अध्यक्षता कैप्टन रवि दत्त शर्मा ने की। कार्रवाई शुरू करते हुए प्रधान जगजीत फौजी ने 3 वर्ष का लेखा-जोखा रखा। फिर चुनाव कमेटी को अपनी कार्यकारिणी का इस्तीफा सौंपा। इस नौ सदस्यीय चुनाव कमेटी की अध्यक्षता कैप्टन नर सिंह ढुल व वायु सेना, जल सेना व थल सेना के साथ-साथ पैरामिलिट्री के सदस्यों द्वारा की गई। इस चुनाव की घोषणा 6 अप्रैल को की गई थी कि यह चुनाव 11 मई को होगा जिसके लिए नामांकन 9 मई को भरा जाएगा लेकिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा। इस पर पिछले सत्र के प्रधान हवलदार जगजीत सिंह का नाम चुनाव कमेटी के सदस्य कैप्टन मुख्तार सिंह जांगड़ा ने रखा। समर्थन व अनुमोदन नायब सूबेदार हरिपाल राजौंद और कैप्टन नरेंद्र सिंह तंवर ने किया। पूरे हाउस ने सर्वसम्मति से इनके चुनाव का स्वागत किया। नवनियुक्त प्रधान ने दोबारा विश्वास जताने पर सभी का धन्यवाद किया और अनुरोध भी किया कि जिस तरह से आप लोगों ने तीन वर्ष पहले कंधे से कंधा मिलाकर एसोसिएशन का साथ दिया इसी प्रकार से आगे भी देते रहें। कार्यकरणी का विस्तार 1 जून को मासिक मीटिंग में किया जाएगा।
जगजीत फौजी दूसरी बार बने पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


