कहा- ये सरकार झूठ और जुमलों की दुकान है..
इंडिया गौरव, राहुल सीवन 1 जून। हलका विधायक देवेंद्र हंस ने विशेष बातचीत में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तीखे शब्दों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति झूठे वायदों, जुमलों और दिखावे पर टिकी है। जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है, लेकिन सरकार जश्न मना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को धोखा दिया गया, युवाओं को रोजगार देने की बजाय उन पर लाठियां बरसाई गईं। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। हर कोई अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। विधायक देवेंद्र हंस ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया गया है, और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्ष को दबाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर जनता की मेहनत की कमाई से चलने वाली सरकार सिर्फ कुछ अमीर उद्योगपतियों की क्यों हो गई है? उन्होंने भाजपा शासन को जन विरोधी, किसान विरोधी और युवा विरोधी करार दिया।विधायक देवेंद्र हंस ने कहा कि सरकारी स्कूल और अस्पताल बदहाल हालत में हैं, लेकिन सरकार की प्राथमिकता सिर्फ प्रचार है। हर वर्ग किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी आदि भाजपा शासन से परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब जवाब देने से कतराती है, क्योंकि जमीनी सच्चाई और उनके दावों में जमीन-आसमान का फर्क है। विधायक देवेंद्र हंस ने जनता से आह्वान किया कि अब वक्त आ गया है जब झूठे वायदों और जुमलेबाजी की इस सरकार को लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता से बाहर किया जाए। इस अवसर पर उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे


