Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशजनभागीदारी एवं जागरूकता से ही इमरजेंसी रिस्पांस और एहतियाती उपाय होंगे मजबूत-डीसी

जनभागीदारी एवं जागरूकता से ही इमरजेंसी रिस्पांस और एहतियाती उपाय होंगे मजबूत-डीसी

डीसी की अपील- नागरिक फर्जी खबरों से रहें सतर्क, केवल सत्यापित जानकारी पर ही करें भरोसा

ग्राम सचिव या पटवारी अपने गांव के सरपंच, पंच, चौकीदार, सफाई कर्मचारी आदि के साथ रखें तालमेल 

आवश्यक वस्तुओं से संबंधित निगरानी रखें अधिकारी, ताकि जमाखोरी या कालाबाजारी नहीं हो

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा, दिए

आवश्यक दिशा-निर्देश

इंडिया गौरव ब्यूरो  कैथल, 10 मई। डीसी प्रीति ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जनभागीदारी एवं जागरूकता से ही इमरजेंसी रिस्पांस एवं एहतियाती उपाय मजबूत होंगे। इसलिए आमजन पुख्ता सूचनाओं पर विश्वास करते हुए रिस्पॉन्स करे और अफवाहों या फर्जी सूचनाओं पर विश्वास न करे। बल्कि प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर ऐसी फर्जी सूचनाओं की जानकारी सत्यापित करे। मौजूदा हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस समय जिले में स्थिति पूर्ण रूप से सामान्य है, लेकिन हमें स्वयं भी सजग रहना है और अपने परिवार का ध्यान रखना है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों का गंभीरता से पालन करें, इसमें कोई भी लापरवाही न बरतें। सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहे और बिना अनुमति के स्टेशन न छोड़ें।डीसी प्रीति शनिवार सुबह सीएम श्री नायब सिंह सैनी द्वारा ली गई प्रदेशस्तरीय वीसी के बाद  लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी प्रीति ने कहा कि जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन बावजूद इसके हमें आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने स्तर पर तैयारियां पूरी रखनी है। जिला में फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस की गाड़ियां ऐसे स्थान पर खड़ी की जाए, ताकि वे जरूरत पड़ने पर जल्दी से प्रभावित क्षेत्र में पहुंच सके। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहे।  जैसे ही ब्लैक आउट या अन्य कोई आदेश प्राप्त हों, तुरंत आदेशों की पालना की जाए। सायरन और लाउड स्पीकर से पूरा क्षेत्र कवर होना चाहिए। जहां से यह संचालित किया जा रहा है, वहां पर रोस्टर अनुसार ड्यूटी लगाई जाए। गांव में ग्राम सचिव या पटवारी अपने गांव के सरपंच, पंच, चौकीदार, सफाई कर्मचारी आदि के साथ तालमेल कर लें। स्थिति को देखते हुए उपकरणों से संबंधित जानकारी भी जुटा लें। जन स्वास्थ्य विभाग सरकारी व प्राइवेट टैंकर की नाम सहित रिपोर्ट तैयार कर लें, जरूरत पड़ने पर काम आ सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे सभी अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता व अन्य मेडिकल संबंधित जरूरतों को पूरा रखें। उन्होंने सभी एसडीएम व खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तुओं से संबंधित निगरानी रखें, जमाखोरी या कालाबाजारी न हो सके। नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, जिले में आवश्यक वस्तुएं र्प्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। डीसी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि जनता के बीच विश्वास बना रहे और लोग अनावश्यक रूप से घबराएं नहीं। इस मौके पर एसपी आस्था मोदी, एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, जिला परिषद सीईओ सुशील कुमार, कलायत एसडीएम कृष्ण कुमार, कैथल एसडीएम अजय सिंह, सीटीएम गुरविंद्र, बिजली विभाग के एसई सोमबीर, सीएमओ रेणु चावला, जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट, कार्यकारी अभियंता प्रशांत ग्रोवर, वरुण कंसल, राजकुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मोबाइल नंबर 99969-37500 पर व्हाटस एप कर सत्यापित करें सूचनाएं-

डीसी प्रीति ने सोशल मीडिया पर निगरानी करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जनहित एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर कोई ऐसी सूचना सोशल मीडिया पर न डालें। कोई भी असत्यापित जानकारी पर विश्वास न करें, केवल प्रशासनिक अधिकृत जानकारी पर ही भरोसा रखें। जिला प्रशासन ने आमजन की सुविधा के लिए व्हाटस एप नंबर 99969-37500 जारी किया है। जिस पर आप जिला से संबंधित किसी अपुष्ट जानकारी को सत्यापित करवा सकते हैं। इसके अलावा जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1800-180-1332 है, इस पर भी आप कॉल करके किसी संदिग्ध घटना की जानकारी दे सकते हैं।

प्राइवेट बिल्डर्स एवं हाउसिंग सोसाइटी अपने भवन में करें मॉकड्रिल-

डीसी ने जिले में सभी प्राइवेट बिल्डर्स एवं हाउसिंग सोसायटी समितियों का आह्वान किया है कि वे अपने भवनों में अपने स्तर पर मॉक ड्रिल कर लें। वे यह सुनिश्चित कर लें कि आपात स्थिति में भवन से निकलने के लिए आवश्यक रास्ते हैं या नहीं। आपात सेवाओं की पहुंचने के लिए भी सुगम मार्ग हैं या नहीं। ताकि इनमें बुजुर्गों और दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए लिफ्ट चालू रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments